सोनभद्र:ऑनलाइन वेबसाइट पर आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं की भर्ती का विज्ञापन फर्जी तरीके से निकलने से लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऑनलाइन फॉर्म भी भर दिए, लेकिन जब जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी से इसके विषय में और जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई भी वैकेंसी नहीं निकली हुई है. इसके बाद कई लोग सकते में आ गए और तब उनको जाकर एहसास हुआ कि यह गलत तरीके से ऑनलाइन वेबसाइट पर वैकेंसी शो हो रही है.
सोनभद्र: आंगनवाड़ी में भर्ती का विज्ञापन देख अधिकारी हैरान, जनता परेशान
यूपी के सोनभद्र में आंगनवाड़ी भर्ती का विज्ञापन फर्जी तरीके से निकाला गया, जिसके बाद फॉर्म भरने के लिए लोगों की होड़ लग गई. कई युवकों ने अपने जानने वालों के भी फॉर्म भरवा दिए.
दरअसल, ऑनलाइन जो साइट पर यूपीआईसीडीएस 31000 आंगनवाड़ी भर्ती का विज्ञापन आने पर कई लोगों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए अपने घर और आसपास के लोगों का फॉर्म भरवा दिया. इसके बाद जब यह लोग जिला कार्यक्रम अधिकारी से इसके विषय में और अधिक जानकारी लेनी चाहे तब जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अभी ऐसी कोई भी भर्ती नहीं निकली हुई है और इस तरह ऑनलाइन फॉर्म न भरे जब भी भर्ती निकलेगी उसे किसी दो दैनिक समाचार पत्रों में निकाला जाएगा.
इस तरह का मामला संज्ञान में आया है कि व्यवसायिक पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती निकली हुई है पिछले 2 दिन से जनपद की जनता फोन करते भर्ती के संबंध में पूछती रही है और कुछ लोग दूर-दराज के इलाकों से आते हैं. कार्यालय पहुंच रहे हैं और इसके संबंध में अधिक जानकारी चाह रहे हैं इस पर हमने उनको बताया है कि अभी आंगनवाड़ी की कोई भी भर्ती नहीं आई है. जब भी भर्ती निकलेगी उसको यहां के दो समाचार पत्रों में विज्ञापन निकाला जाएगा और 2 महीने तक फॉर्म अप्लाई किया जा सकता है, इसलिए सभी से आग्रह है कि यह फॉर्म न भरें.
अजीत कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी