सोनभद्रःजिले मंगलवार को 40 लाख की अवैध बरामद की गई. चोपन पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की सयुंक्त टीम ने चोपन थाना क्षेत्र के सलखन के पास से ट्रक में लदी 624 पेटी अवैध शराब बरामद कर ली. पुलिस ने बताया कि यह शराब पंजाब से बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25000 का पुरस्कार देने की भी घोषणा की है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया की शराब की खेप को मुर्गी के दाने के बीच शराब की पेटियों को छुपा कर ले जाया जा रहा था. मुखबिर से सूचना मिलने पर चोपन थाना क्षेत्र के सलखन फॉसिल पार्क के गेट पर पुलिस ने जब ट्रक को बरामद किया, जिसमें से 624 पेटियां थी. इनमें बड़े ब्रांड की अग्रेंजी की शराब थी. इसे बिहार में बेचा जाना था. एसपी ने बताया कि पंजाब में टैक्स कम होने के चलते शराब की कीमतें काफी कम है. वहीं दूसरी तरफ बिहार राज्य में शराबबंदी के चलते शराब पंजाब के मुकाबले तीन गुना दामों पर बिक जाती है. इस अवैध शराब को 40 लाख की कीमत में बेचा जाना था.