उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: अभियंताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी - बढ़ौली चौक

यूपी के सोनभद्र में अवर अभियंताओं ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. अभियंताओं ने मंगलवार को शाम 6 बजे अपनी मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय राबर्ट्सगंज से बढ़ौली चौक तक मशाल जुलूस निकाला.

अवर अभियंताओं का मशाल जुलूस.

By

Published : Sep 4, 2019, 11:32 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश ऊर्जा के शीर्ष प्रबंधन के हठधर्मी नीति के विरुद्ध मंगलवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया. संगठन ने शाम 6 बजे विशाल संख्या में मशाल जुलूस अधीक्षण अभियंता कार्यालय राबर्ट्सगंज से बढ़ौली चौक तक निकाला.

मशाल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
सोनभद्र में मंगलवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर ईजीनियर संगठन के केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुपालन में अधीक्षण अभियंता कार्यालय राबर्ट्सगंज से मशाला जुलूस निकाला गया. यह जुलूस नगर का भ्रमण करते हुए बढ़ौली चौराहे पर पहुंचा. ऊर्जा प्रबंधन विरोधी नारे लगाते हुए जूनियर इंजीनियर्स संघ ने अपने मांगों को रखा. ये आंदोलन प्रदेश के समस्त अवर अभियंताओं एवं प्रोन्नत अभियंताओं द्वारा बेनियम कार्य पद्धति के विरूद्ध पांच अगस्त से लगातार चलाया जा रहा है.

अभियंताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन.

शाम 5 से सुबह 9 बजे तक बंद रहता है फोन
प्रदेश के अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता नियमानुसार सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक कार्य कर रहे हैं. सायं 5:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक अपना विभागीय मोबाइल स्विच ऑफ रख रहे हैं. रात में यदि कोई फाल्ट आ रहा है तो इनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. इनके आंदोलन से प्रदेश के राजस्व का करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है. इसके बावजूद मांगों को नहीं माना गया तो मंगलवार 3 सितम्बर को शायं 6 बजे से 8 बजे तक मशाल जुलूस निकाला गया.

इसे भी पढ़ें:-सोनभद्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग, भारतीय किसान संघ ने किया प्रदर्शन

इसके बाद केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा पांच सितम्बर से छह सितम्बर को शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ में क्रमिक अनशन किया जाएगा. अगर इसके बाद भी ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अवर अभियंताओं एवं प्रोन्नत सहायक अभियंताओं की न्यायोचित मांगों को नहीं माना गया तो 11 सितम्बर से प्रदेश मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के समस्त अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता शामिल होंगे.

प्रदेश संगठन के निर्देश पर आज प्रमुख मांगों पर सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए अधीक्षण अभियंता कार्यालय से मशाला जुलूस निकाला गया. हम लोगों की मांगों को शीघ्र नहीं माना गया तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा. हमारी मांगों में पुरानी पेंशन बहाली,अवर अभियन्ता का ग्रेड वेतन रु 4600/- का प्रभावी तिथि 01.01.2006 से किया जाना है. अवर अभियन्ता का समयबद्ध वेतनमान/ए0सी0पी0 पूर्व की भांति न्यूनतम 03 प्रोन्नत पदों क्रमशः एई, ई ई, एसई के वेतनमान के समतुल्य आदेश जारी किये जायें.
-अक्षय यादव, जिलाध्यक्ष, अवर अभियंता संघ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details