सोनभद्र:जनपद के चुर्क में स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को देर रात वार्डन द्वारा जमकर मारा पीटा गया, जिसको लेकर छात्रों ने रविवार सुबह डीएम कार्यालय पहुंच कर जमकर हंगामा किया. छात्रो का आरोप है कि वार्डन डॉ. अरविन्द कुमार तिवारी ने अपने दो सहयोगी कुन्दन व अभिषेक के साथ मिलकर रात में दो बजे हॉस्टल में छात्रों को डंडों व बैडमिंटन की छड़ से मारा-पीटा और गालीगलौज करते हुए दुर्व्यवहार भी किया.
हॉस्टल में रह रहे द्वितीय वर्ष के छात्रों के कमरे की एसी रात 2 बजे खराब हो गई. जिसकी शिकायत लेकर छात्र वार्डन डॉ. अरविंद कुमार तिवारी के पास गए थे. लेकिन, देर रात को डॉ. अरविंद तिवारी अपने दो सहयोगी के साथ छात्रों को भला बुरा कहने लगे. इसका विरोध करने पर छात्रों को वॉर्डन ने डंडे और बैडमिंटन के हुड से मारा-पीटा. इससे दो छात्रों को गम्भीर चोटे आई हैं और दो छात्रों को तीन घंटे तक मुर्गा बनाया.
इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट पर हंगामा - सोनभद्र ताजा खबरें
सोनभद्र में वार्डन की पिटाई से आहत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज का घेराव किया. छात्र कमरे में एसी खराब होने की शिकायत वार्डन से करने गए थे. डीएम कार्यालय गेट पर छात्रों ने जमकर प्रर्दशन और हंगामा किया. क्षेत्राधिकारी और एसडीएम ने आश्वासन देकर छात्रों को वापस भेज दिया.
यह भी पढ़ें-कानपुर: गंगा बैराज पर डूबने से आईआईटी छात्र की मौत
मामले की जानकारी होते ही फोर्स के साथ सदर एसडीएम राजेश कुमार सिंह और सीओ राजकुमार तिवारी मौके पर पहुंचे. नाराज छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. छात्रों ने एसडीएम को डीएम के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा. एसडीएम राजेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों के मांग पत्र की जांच की जाएगी. आरोप सही मिलने पर उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप