सोनभद्रःजिले में बदमाशों के धरपकड़ का अभियान लगातार जारी है. चोपन थाना क्षेत्र के बग्घनाला में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें में चोपन थाना पुलिस ने झारखंड के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गयी. वहीं, बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत बाल-बाल बचे.
क्षेत्राधिकारी सदर राहुल पांडे ने बताया कि सोनभद्र पुलिस ने चोपन थाना क्षेत्र में मालो घाट टोल प्लाजा के पास पिस्टल दिखाकर कार लूटी गई थी. इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने ओबरा क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया था. दोनों युवकों ने बताया था कि इस गैंग में झारखंड के पलामू निवासी सुशील और गढ़वा के निवासी दिलीप कुमार पासवान शामिल थे, जो शातिर अपराधी हैं. इन दोनों बदमाशों पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था. इनके नक्सलियों से भी संबंध बताए जा रहे हैं. दोनो पर पहले से ही कई मुकदमे चल रहे हैं.