उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: मजदूर की मौत पर कर्मचारियों का फूटा गुस्सा - power plant in sonebhadra

जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के पावर प्लांट का निर्माण कर रही दुसान कंपनी में काम करने वाले एक मजदूर की लू लगने से मौत हो गई. जिसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर बवाल शुरू कर दिया. इस दौरान कर्मचारियों ने कंपनी और इसके अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

मजदूर की मौत पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 15, 2019, 7:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र के 320 मेगा वाट पावर प्लांट का निर्माण कार्य जारी है. यह काम दुसान कंपनी ने अपने हाथों में लिया है. गुरूवार को पॉवर प्लांट में तब हंगामा हो गया जब यहां काम करने वाले एक मजदूर की गर्मी के चलते मौत हो गई. कहा जा रहा है कि कर्मचारी लू की चपेट में आ गया, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई.

मजदूर की मौत पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

जिसके बाद यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. मजदूर की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया और कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर बवाल करना शुरू कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने और सांत्वना देने के बाद कर्मचारी शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.

क्या है मामला

  • कर्मचारियों का कहना है कि यहां पर अधिकारियों के लिए काफी अच्छी व्यवस्था है.
  • जबकि यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.
  • आरोप है कि पीने के लिए तालाब और नाले का पानी दिया जाता है.
  • कर्मचारियों की मांग है कि जब तक मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक वे शांत नहीं होंगे.
  • कर्मचारियों ने साथी की मौत की वजह कंपनी की लापरवाही को बताते हुए खूब हंगामा किया.


जनपद सोनभद्र में कानून-व्यवस्था की कोई दिक्कत नहीं है. लू लगने से मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. वहां काम करने वाले कर्मचारीयों को समझाया जाएगा. अगर मुआवजे का कुछ मामला बनता है तो मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा.

ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र

अधिकारी बिसलरी और बोतल बंद पानी पीते हैं और हमें पीने के लिए तालाब और नाले का पानी टैंकरों से दिया जाता है.

कर्मचारी, (दुसान कंपनी)

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details