उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: डीजे पर शेर की दहाड़ सुन जलाशय में गिरा हाथी का बच्चा, हुई मौत - elephant's child dies in sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में डीजे पर शेर की दहाड़ सुनाकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया गया. जिसको सुन कर भागा हाथी का बच्चा जलाशय में गिर गया, जिससे हाथी के बच्चे की मौत हो गई.

जलाशय में गिरने से हाथी के बच्चे की मौत.

By

Published : Nov 18, 2019, 4:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जनपद में इन दिनों हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यह झुंड दिन में जंगलों में और रात में आबादी की ओर बढ़ जाते हैं. समीपवर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के जंगलों से निकलकर 12-13 हाथियों का झुंड यूपी की सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गए. इसलिए कई गांव के लोग हाथियों के आतंक से दहशत में हैं.

जलाशय में गिरने से हाथी के बच्चे की मौत.


इसे भी पढ़ें-भाजपा सरकार कर रही है किसानों की उपेक्षा: बाल कुमार पटेल


हाथी के बच्चे की जलाशय में गिरने से मौत
ग्रामीणों को हाथी से बचाने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिसके कारण रविवार रात एक हाथी की मौत जलाशय में गिरने से हो गयी. जिसको वन विभाग ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला पशु चिकित्साधिकारी को सौंप दिया गया है.

डीजे पर शेर की दहाड़ सुना हाथियों को भगाने का प्रयास
वन प्रभाग रेणुकूट अंतर्गत बभनी, म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र के डूमरहर, रम्पाकुर और मगरमाड़ गांव में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को बचाने के लिये वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. रविवार रात वन विभाग ने हाथियों को भगाने के लिए डीजे पर शेर की दहाड़ लगाकर भागने का काम किया, लेकिन एक हाथी का बच्चा जलाशय में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वन विभाग ने हाथी के बच्चे को जिला पशु चिकित्साधिकारी को सौंप दिया.

कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के वार्डर पर स्थित गांवों में 12-13 हाथियों के झुंड आने से दिक्कत हुई ,जिसकी भगाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. एक हाथी का बच्चा डूमरडुआ जलाशय में गिर गया ,जिससे उसकी मौत हो गयी. जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सोनभद्र को सूचना दे दिया गया है ,तीन डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जायेगे ,जिसके बाद पता चल पाएगा कि किन परिस्थितियों में मौत हुई है.
-एसपी सिंह, डीएफओ ,रेनूकूट रेंज

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details