उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली संशोधन बिल-2020 के विरोध में विद्युत कर्मियों ने किया प्रदर्शन - सोनभद्र समाचार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में विद्युत कर्मियों ने बिजली संशोधन बिल-2020 को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई.

sonbhadra news
विद्युत कर्मियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 18, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र:अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण एवं इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2020 के विरोध में मंगलवार शाम को जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में तमाम अभियंता एवं विद्युत विभाग के अन्य कार्मिक शामिल रहे. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि इससे महंगाई बढ़ेगी. अभी हम सरकारी बिजली सस्ते में लेते हैं और उपभोक्ताओं को सस्ते में उपलब्ध कराते हैं. जबकि प्राइवेट कंपनियां महंगी दर पर विद्युत उपलब्ध कराती हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं के साथ ही साथ किसानों का बड़ा नुकसान होगा.

वहीं जब विद्युत विभाग को प्राइवेट कर दिया जाएगा तो आने वाले पीढ़ियों को रोजगार नहीं मिलेगा, तब उनकी पढ़ाई-लिखाई कैसे होगी. इसलिए सरकार को निजीकरण नहीं करना चाहिए, जिससे सरकारी कर्मचारियों के साथ ही साथ आम लोगों को लाभ हो.

अधिशासी अभियंता एसके सिंह ने बताया कि वर्तमान में हमारा कॉरपोरेशन जो चल रहा है, उसमें पांच कंपनियां बनाई गई हैं, जो विद्युत वितरण का काम करते हैं. हम सरकार को बताना चाहते हैं कि उनकी जो नीति है यह गलत है, क्योंकि पूर्व में जो निजीकरण का काम हुआ है, वह घाटे का सौदा साबित हुआ है. इसलिए हमारी मांग है कि सरकार निजीकरण को वापस ले.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details