सोनभद्र: पीएफ घोटाले को लेकर प्रदेश भर में बिजली विभाग के कर्मचारी प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं. संयुक्त संघर्ष समिति ने जीपीएफ, सीपीएफ और ईपीएफ धनराशि के घोटाले को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने सोमवार को 48 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए अधिशासी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
वहीं सहारनपुर जिले में विद्युत कर्मचारियों ने संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन किया. यहां पर भी कर्मचारियों ने फंड में हुई अनियमितता के विरोध में 48 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया. बरेली जिले की बात करें तो बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चीफ इंजीनियर ऑफिस के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बदायूं जिले में भी पीएफ घोटाले को लेकर सोमवार को कर्मचारी एसोसिएशन ने 48 घण्टे काम बंद कर हड़ताल कर दी है. कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी हुई तो ऑफिशियल स्टाफ ही नहीं आगे ऑपरेशनल स्टाफ भी इस प्रदर्शन में शामिल हो जाएंगे.
18 और 19 नवंबर को कार्य किया बहिष्कृत
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना था कि पीएफ घोटाले को लेकर 14 नवंबर को लखनऊ में जबरदस्त रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर सरकार को झुकने को मजबूर किया था, जिस पर 16 नवम्बर को प्रबंधन और संघर्ष समिति के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें प्रबंधन ने धनराशि के बारे में स्पष्ट आदेश न करके गुमराह करने का काम किया है. अब 18 और 19 नवंबर को कार्य बहिष्कार करके विद्युत कर्मचारी अपनी एकता के दम पर सरकार से अपनी बात मनवाने में जरूर सफल होंगे.
इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र में राफेल मुद्दे पर भाजपा कार्यकर्ताओं का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन
गजट नोटिफिकेशन जारी करे सरकार
सोमवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर ताला जड़कर कार्य बहिष्कार किया. इस कार्य बहिष्कार में कर्मचारियों का कहना है कि जीपीएफ, सीपीएफ और ईपीएफ के भुगतान का उत्तर दायित्व सरकार ले और उसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया जाए.
घोटाले के आरोपियों को बर्खास्त किया जाए
इसके साथ घोटाले में दोषी आईएएस अधिकारियों को बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार करने और जीपीएफ, सीपीएफ निवेश के संबंध में सरकार से श्वेत पत्र जारी किया जाए. इस कार्य बहिष्कार में संयुक्त रूप से अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील किया कि प्रबंधन और सरकार की हठधर्मिता से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए दो दिन का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- सोनभद्रः त्रिवेणी एक्सप्रेस रद्द होने पर यात्रियों ने जमकर काटा बवाल
सारे कर्मचारियों का 41 सौ करोड़ रुपये का जीपीएफ और सीपीएफ का पैसा एक दिवालिया भ्रष्ट कंपनी बीएचएफएल में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों ने लगा दिया, जिसमें से 23 सौ करोड़ रुपये डूब गया. ना तो उन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की और न ही पैसेकी वापस की गारंटी दे रही है.
-सर्वेश सिंह, अधिशाषी अभियंता, विद्युत वितरण खंड,राबर्ट्सगंज
सहारनपुर में विभाग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
जिले के घंटाघर पर स्थित उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्यालय परिसर में संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर समस्त कर्मचारी संघ ने भविष्य निधि के फंड में हुई अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन करते हुए 48 घण्टे का कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन जताया.
कार्य बहिष्कार में विद्युत विभाग के अभियंताओं और समस्त कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पूर्व सूचना के पश्चात भी उत्तर प्रदेश सरकार/ प्रबंधन शक्ति भवन लखनऊ ने सोमवार को उपभोक्ताओं और जन सुविधा की समस्याओं के समाधान हेतु कोई भी कार्रवाई नहीं की, जिसका संयुक्त संघर्ष समिति ने विरोध किया.