सोनभद्र:जनपद के चोपन-चुनार रेलमार्ग पर विद्युत से चलने वाली ट्रेन का संचालन शूरू हो गया है. सांसद पकौड़ी लाल कोल ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक ट्रेन के परिचालन शुरुआत की. इस दौरान विधायक जनप्रतिनिधि उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद की सीनियर डीसीएम सहित रेलवे के आलाधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: 'असंवैधानिक है आर्टिकल 370 हटाया जाना' प्रियंका गांधी ने दिया बयान
चोपन से चुनार तक विद्युत लाइन वाली ट्रेन का आज संचालन हुआ है. पहले इस रूट पर डीजल से ट्रेन चलती थी, लेकिन आज बिचली से चली है. अब यह बिजली से ही चलेगी.
पकौड़ी लाल कोल, सांसद, राबर्ट्सगंज