उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र बार एसोसिएशन का चुनाव शुरू, 3 पदों के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में - सोनभद्र बार एसोसिएशन

सोनभद्र बार एसोसिएशन के तीन प्रमुख पदों के लिए चुनाव शुरू हो चुका है. इस चुनाव में कुल तीन प्रमुख पदों के लिए चुनाव होने हैं. मंगलवार को मतगणना होगी और शाम तक चुनाव परिणाम की भी घोषणा हो जाएगी.

सोनभद्र बार एसोसिएशन
सोनभद्र बार एसोसिएशन

By

Published : Dec 23, 2019, 3:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार सुबह 10:30 बजे से तहसील परिसर में शुरू हुआ. कुल तीन प्रमुख पद अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव होने हैं, जिसमें कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव में कुल 803 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

सोनभद्र बार एसोसिएशन का चुनाव शुरू.

बार एसोसिएशन का चुनाव

  • सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव हो रहे हैं.
  • चुनाव राबर्ट्सगंज सदर तहसील परिसर के सोनभद्र बार एसोसिएशन के भवन में कराया जा रहा है.
  • मतदाताओं को तीन जगह से पर्ची और तीन जगह से बैलट पेपर मिल रहे हैं.
  • विभिन्न प्रत्याशियों ने अपने अभिकर्ता मतदान स्थल पर लगा रखे हैं, जो मतदाताओं को सहायता कर रहे हैं.
  • अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी, महामंत्री पद के लिए पांच प्रत्याशी और कोषाध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में हैं.
  • लंच से पहले 43 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था और मतदान की प्रक्रिया शाम 4:30 बजे तक चलेगी.
  • मतगणना 24 दिसंबर मंगलवार को होगी और शाम तक परिणाम भी आ जाएगा.


इस निर्वाचन में कुल 803 मतदाता हैं. प्रत्याशी तीन पदों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष का पद शामिल है. लंच के पहले तक 43% मतदान हो चुका है.
-विनोद चौबे, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, बार एसोसिएशन

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details