सोनभद्र:घोरावल विधानसभा सीट के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम रमेश कुमार पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. उनको कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जिलाधिकारी ने कार्य मुक्त कर दिया. उनके वाहन से राॅबर्ट्सगंज में मतगणना केंद्र के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव सामग्री समेत सादे बैलट पेपर बरामद किए थे. इसी संदर्भ में मुख्य चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला अधिकारी सोनभद्र टीके शीबू ने एसडीएम रमेश कुमार को कार्यमुक्त कर दिया. उनकी जगह एसडीएम श्याम प्रताप सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है.
राॅबर्ट्सगंज में मतगणना केंद्र के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रमेश कुमार की गाड़ी से सादे बैलट पेपर बरामद किए थे. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने घोरावल के रिटर्निंग ऑफिसर रमेश कुमार को हटा दिया है. उनके स्थान पर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को घोरावल विधानसभा का नया रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी पीके शिबू ने एसडीएम रमेश कुमार के स्थान पर उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद यह तो स्पष्ट है कि घोरावल के रिटर्निंग आफिसर ने अपने दायित्वों का निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वहन नहीं किया. इसकी सजा उन्हें चुनाव आयोग की तरफ से दी गई है.