सोनभद्र: विंढमगंज थाना क्षेत्र में मवेशियों को चराने जंगल गए एक बुजुर्ग को भौरों ने अपना शिकार बना लिया. जान बचाने के लिए बुजुर्ग ने तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन तब तक वो गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था. घटना के बाद बुजुर्ग को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बता दें कि मामला विंडमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव का है. यहां का निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग गांव के ही पास जंगल मे मवेशियों को चराने गया था. इसी दौरान भौरों ने उस पर हमला कर दिया. बुजुर्ग ने लगभग आधे घंटे तक भवरों का सामना किया और 200 मीटर दूर जाकर तालाब में कूद गया. कुछ ही दूर पर बकरी चरा रहे चरवाहों ने यह देख परिजनों को सूचना दी.
यह भी पढ़ें-बाराबंकी में मधुमक्खियों के हमले से महिला की मौत