सोनभद्रः आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक शानदार तोहफा दिया है. केन्द्र के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए दस प्रतिशत आरक्षण के तर्ज पर अब प्रदेश में राशन वितरण की दुकानों पर भी आरक्षण लागू करने का आदेश जारी किया गया है.
दरअसल सोनभद्र में 657 सरकारी राशन की दुकानें हैं. अभी तक सभी राशन की दुकानें पूर्व निर्धारित आरक्षण के तहत मिलती थीं. अब प्रदेश सरकार ने जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह जल्द से जल्द दस प्रतिशत आरक्षण आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को दें. इसके पहले सार्वजनिक राशन वितरण की दुकानों में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए किसी भी प्रकार की आरक्षण की व्यवस्था नहीं थी. शासन के निर्देश के बाद जिला आपूर्ति विभाग इस कार्य को करने में जुट गया है.