उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

sonbhadra news: अवैध खनन में संलिप्तता के चलते थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर - अवैध खनन की न्यूज

सोनभद्र में अवैध खनन के मामले को लेकर थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है.

ETV BHARAT
अवैध खनन में संलिप्तता के चलते कोन थाना के थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर

By

Published : Jan 22, 2023, 7:59 PM IST

सोनभद्रः अवैध खनन के मामले को लेकर थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक को लगातार सूचना मिल रही थी कि कोन थाना की पुलिस अवैध खनन और अवैध वसूली में लिप्त है. जांच के बाद इस मामले में एसपी की ओर से कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता चलते यह कार्रवाई की गई है.


पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि बहुत दिनों से अवैध खनन में कोन थाने की पुलिस की संलिप्तता की शिकायत मिल रही थी. यह भी शिकायत मिली थी कि कोन क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले की थानाध्यक्ष से नजदीकी थी और उन्हीं के संरक्षण में अवैध बालू खनन का कार्य किया जा रहा था. इसकी जांच भी कराई गई थी. जांच में जब शिकायत की पुष्टि हुई थी तो एसपी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह को सूचना मिली थी कि कोन थाने की पुलिस अवैध खनन में संलिप्त है और उसी के संरक्षण पर क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है. पुलिस के संरक्षण में अवैध खनन तेजी से फल-फूल रहा है. इसकी शिकायत की पुष्टि पुलिस अधीक्षक द्वारा कराई गई गोपनीय जांच में हुई. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रमेश यादव हेड कांस्टेबल संतोष यादव जितेंद्र यादव, हेड मुहर्रिर ओम प्रकाश यादव, योगेंद्र यादव हेड कांस्टेबल रमेश यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः Conversion In Sambhal: बीवी के झगड़ों से तंग आकर युवक ने किया धर्म परिवर्तन, मुकेश से बना अब्दुल हुसैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details