सोनभद्रः सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरती कॉलोनी के पास फर्जी एआरटीओ बनकर ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले दो जालसाजों को पुलिस ने पकड़ा है. मुख्य आरोपी नायब तहसीलदार का चालक बताया जा रहा है. आरोपी सरकारी वाहन से गिट्टी-बालू लदे वाहनों से एंट्री के नाम पर वसूली कर रहा था. उक्त वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चालक के भाई मेहुड़ी खुर्द निवासी सोनू उर्फ मनीष सिंह को भी गिरफ्तार किया है. उस पर भाई को बचाने और थाने से भगाने की कोशिश का आरोप है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात इमरती कॉलोनी के पास उत्तर प्रदेश सरकार और मजिस्ट्रेट लिखी बोलेरो में सवार एक युवक खुद को एआरटीओ बताते हुए ट्रकों के कागजों की जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था. एक अंडरलोड ट्रक के चालक ने अपने मालिक और रॉबर्ट्सगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष केशरी को पूरी मामले की जानकारी दी.
संतोष केसरी ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक और सरकारी वाहन को कब्जे में ले लिया. उक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने आरोपी और वाहन का वीडियो भी बनाकर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ मोनू पुत्र विजयप्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया बाद में उसका भाई मनीष सिंह चंदेल उर्फ सोनू भी कोतवाली पहुंच गया और अभियुक्त को उसने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.