सोनभद्र: जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बसई गांव के पास मंगलवार देर रात नायब तहसीलदार रवि प्रजापति के गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इस दुर्घटना में चालक राधेश्याम की मौके पर मौत हो गई. वहीं नायब तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नायब को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा. वहीं ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क दुर्घटना में नायब तहसीलदार घायल. राबर्ट्सगंज सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार मंगलवार को सरकारी कार्य हेतु प्रयागराज गए हुए थे. इस दौरान वह देर रात प्रयागराज से वापस आ रहे थे. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के पसहीं गांव के पास उनकी सरकारी गाड़ी टाटा सूमो के सामने अचानक गाय आ गई. गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.स्थानीय लोगों ने चालक राधेश्याम और घायल नायब तहसीलदार को गाड़ी से बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो चालक की मौत हो चुकी थी, जबकि नायब तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने तत्काल नायब तहसीलदार को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं चालक राधेश्याम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिला अस्पताल में तत्काल जिला अधिकारी एस.राजलिंगम, अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह, सदर एसडीएम कृपा शंकर पांडेय, तहसीलदार सुनील कुमार सहित प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए. हालांकि डॉक्टरों ने नायब तहसीलदार की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सरकारी कार्य से नायब तहसीलदार रवि प्रजापति इलाहाबाद गए थे. वहां से वापस लौटते समय हिंदआरी से करीब 1 किलोमीटर पहले मिर्जापुर रोड पर इनकी गाड़ी किसी पेड़ से जा टकरा गई. गाय को बचाने के चक्कर में दुर्घटना हुई, इसमें ड्राइवर की मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल नायब तहसीलदार की हालत खतरे से बाहर है.