सोनभद्र: जनपद के चोपन थाना इलाके के मारकुंडी घाटी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. ट्रक के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से ट्रक चालक और खलासी की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
सोनभद्र: अनियंत्रित ट्रक पलटने से ड्राइवर और खलासी की मौत - markundi valley
यूपी के सोनभद्र में एक ट्रक पलटने से ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मारकुंडी घाटी में ट्रक पलटने से हादसा हुआ है.
चोपन थाना इलाके के मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर एक ट्रक शनिवार को अनियंत्रित होकर पलट गया. अनियंत्रित होकर ट्रक सैकड़ों फीट नीचे खाई में जा गिरा. सीमेंट के चादर के नीचे ट्रक चालक और खलासी दब गए. राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला. घायल अवस्था में ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही चालक ने दम तोड़ दिया. वहीं खलासी सीमेंट की चादर के नीचे मृत अवस्था में था. दोनों मृतक जौनपुर के सतहरिया से सीमेंट की चादर लादकर मध्य प्रदेश जा रहे थे.
मृतक चालक का नाम अजहरुद्दीन था. वहीं खलासी का नाम मिथुन कुमार. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मारकुंडी घाटी में एक ट्रक पलट गया. ट्रक में सवार ड्राइवर और खलासी दोनों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है.