उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में पहाड़ी से गिरा ट्रक, ड्राइवर-क्लीनर की मौके पर मौत - चोपन थाना क्षेत्र

सोनभद्र की मारकुंडी घाटी में पहाडी से एक तेज रफ्तार ट्रक नीचे गिर गया. इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर दोनों की मौत हो गई. यह लखनऊ से गेहूं के बीज की बोरियां लेकर सोनभद्र के दुद्दी तहसील क्षेत्र के लिलासी गांव में जा रहा था.

पहाड़ी से गिरा ट्रक
पहाड़ी से गिरा ट्रक

By

Published : Nov 28, 2020, 3:30 PM IST

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में एक तेज रफ्तार ट्रक पहाड़ी से नीचे गिर गया. यह ट्रक लखनऊ से सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र के लिलासी गांव गेहूं का बीज लेकर जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा ट्रक की स्टेयरिंग फेल होने की वजह से हुआ. इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि ट्रक के मालिक को हादसे की सूचना दे दी गई है.

उन्नाव और हरदोई जिले के निवासी थे ड्राइवर और क्लीनर
गौरतलब है कि ट्रक ड्राइवर सुधीर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह उम्र 35 वर्ष उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाने का रहने वाला था और क्लीनर सर्वेश सिंह उम्र 25 हरदोई जिले का रहने वाला था. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक में गेंहू के बीज की बोरियां लदी हुई थी.


पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा
घटना के बाद मौके पर तहसीलदार और यातायात प्रभारी के साथ गुरमा चौकी इंचार्ज पहुंचे. चौकी इंचार्ज ने बताया कि ट्रक मालिक लखनऊ के रहने वाले हैं. पुलिस ने उन्हें सूचना दे दी है दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज भेज दिया गया है.पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details