उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डोमरी में पेयजल संकट गहराया, नाले का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

सोनभद्र: भीषण गर्मी के कारण पानी की विकट समस्या है. सोनभद्र म्योरपुर ब्लॉक के कुलडोमरी ग्राम में जल संकट के चलते ग्रामीण नाले के पानी से नहाने-खाने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान समेत ग्राम पंचायत अधिकारी को लिखित तौर पर तालाब बनवाने को कहा था. अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है.

पेयजल संकट से परेशान ग्रामीण

By

Published : Jun 13, 2019, 2:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: म्योरपुर ब्लाक के ग्राम कुलडोमरी में गर्मी का प्रकोप चरम पर है. ग्राम पंचायत में कुल 36 टोले हैं. पानी के लिए ग्रामीण दर-दर भटकने के लिये मजबूर हैं. ग्रामीण नाले के पानी से ही नहाने-खाने और पीने को मजबूर हैं.

पेयजल संकट से परेशान ग्रामीण

बढ़ती जल समस्या

  • सोनभद्र से तकरीबन 20 किलोमीटर अनपरा तापीय परियोजना का बिजली उत्पादन हब है.
  • पानी का अभाव इस कदर है कि ग्रामीण और मवेशी एक ही नाले में पानी पीते हैं.
  • ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान समेत ग्राम पंचायत अधिकारी को लिखित तौर पर तालाब बनवाने की अपील की थी.
  • ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.
  • जल अभाव से ग्रामीणों के खेत खलिहान से बर्बाद हो चुके हैं.

दर- दर भटकने के बाद जिस नाले में मवेशी पानी पीते हैं उसी पानी को हम-सब पीने से लेकर खाना पकाने, नहाने में प्रयोग करने के लिए मजबूर हैं.

ज्योति प्रसाद खैरवार, ग्रामीण

कुलडोमरी गांव में टैंकर और अनपरा तापीय परियोजना सीएसआर के तहत पानी की सप्लाई की जा रही है.यहां पर पहले ठेकेदारों के माध्यम से ठेकेदारी की जाती थी.लोग जानबूझकर ठेकेदार की शिकायत करते थे ताकि उनके टैक्टर को काम में लगाया जाए.मैंने वहाँ पर खुद जाकर दौरा किया है.कंट्रोल रूम में जनता की कोई भी शिकायत पानी को लेकर अभी तक नही आई है.

रामबाबू त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, सोनभद्र


Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details