सोनभद्र: म्योरपुर ब्लाक के ग्राम कुलडोमरी में गर्मी का प्रकोप चरम पर है. ग्राम पंचायत में कुल 36 टोले हैं. पानी के लिए ग्रामीण दर-दर भटकने के लिये मजबूर हैं. ग्रामीण नाले के पानी से ही नहाने-खाने और पीने को मजबूर हैं.
बढ़ती जल समस्या
- सोनभद्र से तकरीबन 20 किलोमीटर अनपरा तापीय परियोजना का बिजली उत्पादन हब है.
- पानी का अभाव इस कदर है कि ग्रामीण और मवेशी एक ही नाले में पानी पीते हैं.
- ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान समेत ग्राम पंचायत अधिकारी को लिखित तौर पर तालाब बनवाने की अपील की थी.
- ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.
- जल अभाव से ग्रामीणों के खेत खलिहान से बर्बाद हो चुके हैं.