सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कांग्रेस कमेटी के नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति होने के बाद आभार रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी और छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह रैली में शिरकत की.
सोनभद्रः छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने कहा- हरियाणा और महाराष्ट्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार - शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह
कांग्रेस की आभार रैली में सोनभद्र पहुंचे छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस की जीत का दावा किया. बता दें कि यूपी के सोनभद्र में कांग्रेस ने अदिवासी समाज से आने वाले नेता को जिलाध्यक्ष बनाया है, जिसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आभार रैली का आयोजन किया था.
पढ़ेंः-सोनभद्र: मीटर लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे बिजली विभाग से नाराज ग्रामीण
कांग्रेस ने सोनभद्र का नया जिला अध्यक्ष रामराज गोंड को बनाया था. नए जिलाध्यक्ष रामराज ने आभार रैली आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की थी. इस पर जनपद में आभार रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कई जिलों के नेता मौजूद रहे.
वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि प्रियंका के आशीर्वाद से नए जिलाध्यक्ष नियुक्ति हुई है. कांग्रेसियों में भारी उत्साह है. यहां पर आदिवासी को काम करने का मौका मिला है.