उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

20 ग्राम पंचायत सचिव, 2 एडीओ पंचायत के खिलाफ डीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश - शौचालय निर्माण में लापरवाही

सोनभद्र में स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही बरतने के आरोप में, जिलाधिकारी सोनभद्र ने 20 ग्राम पंचायत सचिव और दो एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. दरअसल स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी घरों में शौचालय बनवाए जाने हैं. लेकिन उन शौचालयों का फोटो स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है. लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने इन लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया.

etv bharat
डीएम ने दिए सचिवों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

By

Published : Feb 25, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला अधिकारी यशराज लिंगम ने ग्राम पंचायतों में हुए शौचालयों के निर्माण की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया, कि दो विकासखंड चोपन और चतरा में शौचालय पर सबसे कम एलजीडी कोड लिखा गया है. जिसकी वजह से इसका अप्रूवल स्वच्छ मिशन वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जा सका. जिसके बाद नाराज डीएम ने 12 सचिव के खिलाफ चार्जशीट सीट और 8 के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दे दिया.

जानकारी देते अधिकारी.

स्वच्छ भारत मिशन में अधिकारियों की लापरवाही
दरअसल, मामला प्रकाश में आया कि शौचालय बन गए हैं, लेकिन एलजीडी कोड को नहीं लिखे गए हैं. एलजीडी कोड नहीं लिखे जाने की वजह से फोटो का अप्रूवल और अपलोड का काम नहीं हो पा रहा है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने ये कार्रवाई की.


इसे भी पढ़ें: लखनऊ: भारत-यूके का संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 'अजेय वारियर' सम्पन्न

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details