उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः डीएम ने गांवों में मनरेगा के तहत काम कराने के दिए निर्देश - स्वच्छ भारत मिशन

सोनभद्र जिले में शनिवार को डीएम एस. राजलिंगम ने पंचायती राज और ग्राम्य विकास के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने 25 जून तक शौचालय निर्माण समेत कई निर्देश दिए, जिससे प्रवासी मजदूरों को काम मिल सके.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 13, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः जिला अधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को पंचायती राज विभाग और ग्राम्य विकास विभाग के समस्त कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालय को 25 जून तक पूरा करने को कहा. वहीं डीएम ने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत की सार्वजनिक जमीन, चकरोड, चारागाह, खलिहान और तालाब का कार्य मनरेगा के माध्यम से कराया जाए, ताकि लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए सभी प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिल सके. वहीं खराब परफॉर्मेंस वाले एडीओ पंचायत को डीएम ने तत्काल प्रतिकूल प्रविष्टि दिलाया.

इन कार्यों को कराने का दिया गया निर्देश
कोविड-19 की वजह से भारी संख्या में प्रवासी श्रमिक जिले में आ रहे हैं. डीएम ने प्रवासी श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले श्रमिकों को मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा काम दिया जाए. इनसे गांव के संपर्क मार्ग निर्माण, चकरोड निर्माण, तालाब और सर्वजनिक स्थानों का काम कराया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में नहर है वहां पर नहर के दोनों तरफ पटरियों को साफ कराया जाए और सिल्ट की सफाई कर गहरीकरण का भी काम किया जाए.

गांव में सामुदायिक शौचालय का होगा निर्माण
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत निधि के पैसे का सदुपयोग गांव के विकास कार्य के लिए किया जाए. स्वच्छ भारत मिशन के तहत किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शौचालयों का निर्माण 25 जून तक हर हाल में कराया जाए और ग्राम स्तर पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी कराया जाए. इसके लिए सही लोकेशन पर जमीन का चयन कर इस संबंध में सूचना मुहैया कराई जाए. ताकि सही लोकेशन पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो सके और इसका ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठा सकें. शौचालय निर्माण और विकास कार्य में फिसड्डी रहे दो एडीओ पंचायत राम उदय यादव, रविदत्त मिश्र और ग्राम पंचायत गिरीश चंद दुबे को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details