सोनभद्र:शुक्रवार को डीएम ने म्योरपुर हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के कार्यों में तेजी लाने के लिये एयरपोर्ट म्योरपुर का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने हवाई पट्टी के विस्तारीकरण में आ रहे वन विभाग के वृक्षों की कटान को लेकर भी निर्देश दिए. उन्होंने नियमानुसार वन विभाग से एनओसी के साथ कराने व एक वृक्ष के बदले दस-दस वृक्ष लगाने की बात कही. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द हवाई पट्टी के विस्तारीकरण कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया. एयरपोर्ट के निकट ऊंचे मकानों को नीचा करने तथा बिजली के खम्भों को हटाकर अण्डर ग्राउंड बिजली आपूर्ति की तार की व्यवस्था कराने के लिए कहा.
म्योरपुर हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के काम में तेजी लाई जा सके, इसको देखते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने एयरपोर्ट म्योरपुर के एजीएम से कहा कि जिस स्तर पर काम में रूकावट आ रही है, उसका पूरा विवरण समयबद्ध तरीके से एजीएम प्रस्तुत करते हुए जिला प्रशासन का पूरा सहयोग प्राप्त कर जल्द से जल्द म्योरपुर हवाई पट्टी का काम पूरा कराएं. म्योरपुर के हवाई पट्टी के विस्तारीकरण में वन विभाग, बिजली विभाग और लोक निर्माण विभाग समन्वय स्थापित कर विस्तारीकरण के कार्य में तेजी लाए.