उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: 24 लापरवाह अधिकारियों का डीएम ने रोका वेतन

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 24 लापरवाह अधिकारियों पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है. दरअसल जिले में आईजीआरएस पोर्टल पर कई विभागों की समस्याएं काफी समय से लंबित पड़ी हुई थी, जिनका समाधान इन अधिकारियों को करना था.

डीएम ने 24 लापरवाह अधिकारियों का रोका वेतन.

By

Published : Aug 2, 2019, 7:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित मामलों के निस्तारण में लापरवाही को लेकर डीएम ने 24 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इतना ही नहीं इन लापरवाह अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश भी डीएम ने जारी किया है. इसमें तीन उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, कृषि उपनिदेशक, कृषि अधिकारी समेत जिले के अन्य अधिकारी भी शामिल हैं.

डीएम ने 24 लापरवाह अधिकारियों का रोका वेतन.

24 लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

  • जिले में आईजीआरएस पोर्टल पर कई विभागों की समस्याएं काफी समय से लंबित पड़ी हुई थी.
  • इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने 18 विभागाध्यक्षों समेत 24 अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की है.
  • जिलाधिकारी की ओर से आदेश जारी किया गया है कि जल्द से जल्द शिकायतों का समाधान गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें.
  • इस कार्रवाई से जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

काफी समय से लंबित शिकायतों की वजह से 24 अधिकारियों का वेतन रोका गया है. उनको आदेश जारी किया गया है कि तीन से चार दिन में सभी शिकायतों का समाधान करें.
-अंकित कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी, सोनभद्र

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details