सोनभद्रः जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निरीक्षण के दौरान कार्मिकों के गैरहाजिर पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तलब किया. दरअसल निरीक्षण के दौरान पटल सहायक सीमा श्रीवास्तव, देवेश नारायण शुक्ला व तौफीक अली और लेखा अधिकारी कार्यालय में तैनात रामसेवक गैरहाजिर पाए गए. इस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और लेखा अधिकारी को चारों लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
वहीं निरीक्षण के दौरान गार्ड फाइल न मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल गार्ड फाइल तैयार कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अन्य पत्रावली न मिलने पर कार्यालय में सभी जरूरी पत्रावली को रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल से विभागीय जांच के लंबित प्रकरणों के निस्तारण रिपोर्ट को तलब किया और जल्द से जल्द लंबित प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए.