उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः DM ने BSA कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर पाए गए 4 कर्मचारियों पर कार्रवाई का आदेश - डीएम ने किया बीएसए ऑफिस का निरीक्षण

यूपी के सोनभद्र जिले में जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा कार्यालय में तैनात तीन पटल सहायक और एक लेखा कार्यालय में तैनात कर्मचारी गायब मिले. जिस पर जिला अधिकारी ने लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और लेखा अधिकारी शिक्षा को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

बीएसए कार्यलय का निरीक्षण करते जिलाधिकारी
बीएसए कार्यलय का निरीक्षण करते जिलाधिकारी

By

Published : Sep 2, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्रः जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निरीक्षण के दौरान कार्मिकों के गैरहाजिर पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तलब किया. दरअसल निरीक्षण के दौरान पटल सहायक सीमा श्रीवास्तव, देवेश नारायण शुक्ला व तौफीक अली और लेखा अधिकारी कार्यालय में तैनात रामसेवक गैरहाजिर पाए गए. इस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और लेखा अधिकारी को चारों लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

वहीं निरीक्षण के दौरान गार्ड फाइल न मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल गार्ड फाइल तैयार कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अन्य पत्रावली न मिलने पर कार्यालय में सभी जरूरी पत्रावली को रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल से विभागीय जांच के लंबित प्रकरणों के निस्तारण रिपोर्ट को तलब किया और जल्द से जल्द लंबित प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को तलब किया और उनसे शिक्षा विभाग की रिपोर्ट शासन को भेजने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने पूर्व में किए गए निरीक्षण में दिए गए निर्देशों को अनुपालन कराने के लिए कहा और शिक्षा अधिकारी को स्कूली बच्चों के ड्रेस जूता मोजा के संबंध में समय से पत्रावली प्रचलित कराकर समय से परिषदीय विद्यालय के बच्चों को सामान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि शर्तों का पालन न करने वालों को नोटिस जारी की जाए और जरूरत पड़ने पर ठेकेदारों का अनुबंध भी निरस्त किया जाए.

उन्होंने कहा कि जिले के शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों के मानदेयों का भुगतान समयबद्ध तरीके से करते हुए देनदारियों को लम्बित न रखा जाय. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का मूल कार्यालय जर्जर पाये जाने पर नये कार्यालय भवन बनाने के लिए स्टीमेट भेजने के निर्देश दिए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details