सोनभद्रः जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को रौप ग्राम पंचायत के घसिया बस्ती में आदिवासी समामज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को साफ-सफाई रखने, हाथ धुलने के तरीके सहित तमाम विषयों के संबंध में जानकारी दी. वहीं डीएम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए भी स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाए रखना बहुत ही आवश्यक है. इसलिए सभी लोग साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दें.
लोगों को दिया गया सैनिटाइजर
सरकार के स्वच्छ भारत मिशन, कोविड-19, ओडीएफ की निगरानी के तहत घसिया बस्ती में आदिवासी समाज के लोगों के बीच जिलाधिकारी एस राजलिंगम शुक्रवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और शौचालय के उपयोग के प्रति प्रेरित किया. इस दौरान डीएम ने लोगों को कोविड-19 के मद्देनजर एनआरएलएम के माध्यम से सैनिटाइजर, मास्क और साबुन मुहैया कराया. उन्होंने ने कहा कि आदिवासी बन्धु भी शौचालय का इस्तेमाल करने के साथ ही अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें. जिला प्रशासन द्वारा शुद्ध पेयजल, सैनिटाइजेशन आदि की बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जाती रहेंगी.