सोनभद्र: पराली मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोनभद्र का जिला प्रशासन काफी सख्त दिख रहा है. जिले में पराली जलाने पर पूरी तरीके से रोक लगाने का प्रयास तेज हो गया है. इसकी निगरानी सेटेलाइट के माध्यम से भी की जा रही है. जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की है.
जिलाधिकारी ने कहा कि किसान खेतों में पराली न जलाएं, बल्कि इसका उपयोग कंपोस्ट के लिए करें. इससे पर्यावरण, प्रदूषण से बचेगा और खेतों की उर्वरक शक्ति भी बरकरार रहेगी.
पराली न जलाएं किसान
सोनभद्र के जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने खेतों में पराली जलाने के लिए किसानों को मना किया. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसान भाइयों को अगर कोई समस्या होती है तो वे कृषि विभाग से संपर्क करें. किसानों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. डीएम का कहना है कि खेतों में पराली जलाने से पर्यावरण तो प्रदूषित होगा ही, साथ ही लोगों को बीमारियां भी होंगी. इसलिए किसानों से अपील है कि वे अपने जीवन को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए खेतों में पराली न जलाएं.