सोनभद्र:जनपद में डीएम और एसपी ने साप्ताहिक लॉकडाउन का निरीक्षण किया. डीएम एस. राजलिंगम और एसपी आशीष श्रीवास्तव ने रॉबर्ट्सगंज नगर में फ्लैग मार्च किया और लॉकडाउन की मॉनिटरिंग की. इस दौरान ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरी नगरीय क्षेत्र में नजर रखी गई. इसके साथ ही सुनिश्चित किया गया कि लॉकडाउन का क्रियान्वयन सख्ती से किया जाए.
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज नगर में रविवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक लॉकडाउन का निरीक्षण किया. इस दौरान राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ौली चौराहे से होते हुए शीतला मंदिर चौराहे तक दोनों अधिकारियों ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया. इस मौके पर डीएम ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
फ्लैग मार्च के बाद डीएम एस राजलिंगम और एसपी आशीष श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल पहुंचे. दोनों ने यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने 200 बेड के अस्पताल में बनाए गए कोरोना वार्ड में पहुंचकर कोरोना मरीजों की समस्याओं के संबंध में जांच की और उनके निस्तारण के निर्देश भी दिए.
जिले में क्या है कोरोना की स्थिति
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 281 हो गई है. जिनमें से 73 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1 पॉजिटिव मरीज की मौत भी हो चुकी है. फिलहाल जनपद में 207 कोरोना के एक्टिव केस हैं. सोनभद्र नगर में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे नगर को कण्टेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के कुल छह नगरीय क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इन क्षेत्रों में एक सप्ताह तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं है.