उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शर्ट-पैंट पहनकर खेत में पहुंचे डीएम साहब, अधिकारियों के साथ की धान की रोपाई

सोनभद्र में सोमवार को मंगुराही कृषि फार्म का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक सिंह वहां अचानक खेत में उतर गए और खेत में धान की रोपाई की. डीएम साहब का ये औतार देख कर वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ गए. खेत में धान की रोपाई करते डीएम अभिषेक सिंह

खेत में धान की रोपाई करते डीएम अभिषेक सिंह
खेत में धान की रोपाई करते डीएम अभिषेक सिंह

By

Published : Jun 30, 2021, 8:50 AM IST

सोनभद्र:अधिकारियों के साथ सोमवार को जिले के मंगुराही कृषि फार्म का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम अभिषेक सिंह का नया अवतार देखकर लोग हरत में पड़ गए. दरअसल, कृषि फार्म का निरीक्षण का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक सिंह पैंट शर्ट पहने ही यहां अचानक पानी से भरे खेत में उतर गए और धान की रोपाई करने लगे. जिसके बाद जिलाधिकारी को धान की रोपाई करता देखकर खेत पर मौजूद किसान और मजदूर समेत तमाम स्थानीय लोग हतप्रभ रह गए. इस दौरान जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय समेत अन्य अधिकारी भी खेत में उतरकर धान की बुआई करते नजर आए.

नए बनने वाले कृषि विज्ञान केंद्र की जमीन का निरीक्षण करने गए थे डीएम
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह सोनभद्र जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर दूरी पर स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय के पास स्थित मंगुराही कृषि फार्म गए थे. वहां उन्होंने प्रस्तावित कृषि विज्ञान केंद्र के लिए चुनी गई जमीन का निरीक्षण किया. इसके बाद जब वह मांगुराही कृषि फार्म के पास पहुंचे तो वहां कृषि वैज्ञानिकों की देखरेख में धान की बुआई हो रही थी. जिसे देखने के बाद डीएम साहब खुद भी खेत में उतर गए और धान की फसल की बुआई शुरू कर दी.

मंगुराही कृषि फार्म पहुंचे डीएम
खेत में धान की रोपाई करते डीएम अभिषेक सिंह
जिला कृषि अधिकारी, समेत कई अन्य अधिकारी भी रहे मौजूदखेत में उतर कर धान की फसल की बुआई करने के दौरान जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, उप कृषि निदेशक और कृषि विभाग के कई अन्य कर्मचारी भी इस दौरान मौजूद थे. ऐसे में जिलाधिकारी को धान की बुआई में हाथ आजमाते देख वहां मौजूद अन्य अधिकारी भौचक्के रह गए. जिसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी जिलाधिकारी द्वारा दिये गए संदेश की प्रशंसा की.
कृषि विज्ञान केंद्र की जमीन का निरीक्षण करते डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details