उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जिला पंचायत के उपचुनाव की मतगणना शुरू - सोनभद्र जिला पंचायत उपचुनाव

यूपी के सोनभद्र में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव की काउंटिंग सोमवार रॉबर्ट्सगंज विकासखंड में 8 बजे से शुरू हो गई. बता दें कि बीते 6 जुलाई को इसके लिए मतदान हुआ था.

उपचुनाव की शुरू हुई काउंटिंग.

By

Published : Jul 8, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: बीते 6 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव हुए थे, जिसकी काउंटिंग सुबह आठ बजे से शुरू कर दी गई. रॉबर्ट्सगंज विकासखंड में इसके लिए कुल नौ काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं, जिसमें आठ काउंटिंग टेबल पर गिनती हो रही है और एक काउंटिंग टेबल को अतिरिक्त रखा गया है. वार्ड संख्या आठ राजपुर में कुल 39,093 मतदाता हैं, जिसमें से केवल 13,095 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

उपचुनाव की शुरू हुई काउंटिंग.

उपचुनाव की मतगणना शुरू

  • जिले में 6 जुलाई को वार्ड संख्या 8 राजपुर के जिला पंचायत सदस्य की मृत्यु होने की वजह से इस पद के लिए उपचुनाव हुए थे.
  • सोमवार को बारिश के बावजूद रॉबर्ट्सगंज विकासखंड में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू कर दी गई थी.
  • कुल सात चरणों में मतगणना की जाएगी.
  • वार्ड संख्या 8 राजपुर में कुल 39,093 मतदाता हैं.
  • उपचुनाव में केवल 13,095 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
  • वोटों की गिनती के लिए 8 काउंटिंग टेबल पर गिनती की जा रही है.
  • एक काउंटिंग टेबल को अतिरिक्त रखा गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details