सोनभद्र:जिले में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल को लेवल- 2 के कोरोना अस्पताल में बदलने का निर्णय लिया है. जिला अस्पताल में इसके लिए जारी इमरजेंसी सेवाओं को तत्काल रूप से बंद कर दिया गया है, जबकि ओपीडी सेवाएं पहले से ही बंद चल रही हैं. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला अस्पताल को level-2 अस्पताल में बदल दिया गया है. इसके लिए सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
सीएचसी और पीएचसी में इमरजेंसी मरीजों की भर्ती
जिला अस्पताल के सीएमएस प्रेम बहादुर गौतम ने बताया कि 17 जुलाई को मुख्यमंत्री के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई थी. इसके बाद शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल सोनभद्र को कोरोना का लेवल टू अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है. इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. सभी भर्ती मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और यहां कार्यरत डॉक्टरों को भी ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि हमारी सीएचसी और पीएचसी सेवाएं पहले की तरह ही कार्यरत रहेंगी. इमरजेंसी सेवाएं वहां पहले की तरह जारी रहेंगी और वहां मरीजों को भर्ती भी किया जा सकता है.