उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जिला अस्पताल बना कोविड एल- 2 हास्पिटल - सोनभद्र जिला अस्पताल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल को लेवल-2 के कोरोना अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है. वहीं जिला अस्पताल परिसर में भी ट्रॉमा सेंटर को क्वारंटीन वार्ड और 200 बेड के नवनिर्मित अस्पताल को कोरोना वार्ड में बदला जा चुका है.

जिला अस्पताल बना कोविड एल 2 हास्पिटल में तब्दील
जिला अस्पताल बना कोविड एल 2 हास्पिटल में तब्दील

By

Published : Jul 19, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र:जिले में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल को लेवल- 2 के कोरोना अस्पताल में बदलने का निर्णय लिया है. जिला अस्पताल में इसके लिए जारी इमरजेंसी सेवाओं को तत्काल रूप से बंद कर दिया गया है, जबकि ओपीडी सेवाएं पहले से ही बंद चल रही हैं. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला अस्पताल को level-2 अस्पताल में बदल दिया गया है. इसके लिए सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

जिला अस्पताल कोविड एल- 2 हास्पिटल में तब्दील.

सीएचसी और पीएचसी में इमरजेंसी मरीजों की भर्ती
जिला अस्पताल के सीएमएस प्रेम बहादुर गौतम ने बताया कि 17 जुलाई को मुख्यमंत्री के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई थी. इसके बाद शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल सोनभद्र को कोरोना का लेवल टू अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है. इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. सभी भर्ती मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और यहां कार्यरत डॉक्टरों को भी ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि हमारी सीएचसी और पीएचसी सेवाएं पहले की तरह ही कार्यरत रहेंगी. इमरजेंसी सेवाएं वहां पहले की तरह जारी रहेंगी और वहां मरीजों को भर्ती भी किया जा सकता है.


सोनभद्र जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक अब तक जिले में कुल 280 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इनमे से 71 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. एक मरीज की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. इस तरह अभी भी 208 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन लगातार मरीजों के सैंपल लेने की संख्या बढ़ा रहा है. ऐसे में मरीजों की भी निरंतर संख्या बढ़ती जा रही है.

यह आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में मरीजों की काफी बड़ी संख्या होगी. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल को level-2 के कोरोना अस्पताल में बदलने का निर्णय लिया है. वहीं मधुपुर सीएचसी में पहले से ही लेवल-1 का कोरोना अस्पताल संचालित है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details