उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sonbhadra Bar Association: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, नियम विरुद्ध अस्पताल और नर्सिंग होम को संचालित नहीं होने दिया जाएगा

सोनभद्र बार एसोसिएशन (Sonbhadra Bar Association) के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले

By

Published : Feb 6, 2023, 6:59 PM IST

सोनभद्र पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.

सोनभद्रः जिला न्यायालय परिसर में आयोजित सोनभद्र बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह में सोमवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे. जहां शपथ ग्रहण समारोह में सर्वप्रथम उन्होंने सोनभद्र बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र पाठक को शपथ दिलाई. इस दौरान सोनभद्र बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने ब्रजेश पाठक को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की.



डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोनभद्र जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां सोमवार को बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र पाठक को शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि आज शाम को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक कर सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नियम के विरुद्ध किसी भी अस्पताल और नर्सिंग होम को संचालित नहीं होने दिया जाएगा. सभी को कानून का पालन करना पड़ेगा. वहीं, उन्होंने मोहन भागवत के बयान और स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस के बयान के संबंध में कोई जवाब नहीं दिया.



पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम वकीलों के संघर्ष में हम उनके साथ हैं. जिला न्यायालय को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद न्यायालय के भीतर वकीलों के चैंबर के लिए प्रयास किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 9 फरवरी को इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर बातचीत करेंगे. उन्होंने जिला न्यायालय की नई बिल्डिंग का जल्द से जल्द निर्माण कराने का वकीलों को आश्वासन दिया.

डिप्टी सीएम सोनभद्र जिले के दो दिवसीय दौरे पर बार एसोसिएशन के कार्यक्रम के अलावा जनपद के कोन क्षेत्र के चाचीकला में आयोजित आदिवासी समागम और अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा सर्किट हाउस में शाम को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही विकास योजनाओं के निरीक्षण भी करेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम ने जिले के चूरु क्षेत्रों में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें- Road Accident In Hapur: अस्थि विसर्जन कर लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर पर चढ़ी, 2 लोगों की मौत और 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details