सोनभद्रः जिला न्यायालय परिसर में आयोजित सोनभद्र बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह में सोमवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे. जहां शपथ ग्रहण समारोह में सर्वप्रथम उन्होंने सोनभद्र बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र पाठक को शपथ दिलाई. इस दौरान सोनभद्र बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने ब्रजेश पाठक को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोनभद्र जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां सोमवार को बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र पाठक को शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि आज शाम को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक कर सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नियम के विरुद्ध किसी भी अस्पताल और नर्सिंग होम को संचालित नहीं होने दिया जाएगा. सभी को कानून का पालन करना पड़ेगा. वहीं, उन्होंने मोहन भागवत के बयान और स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस के बयान के संबंध में कोई जवाब नहीं दिया.