सोनभद्र: जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी बीज भंडार और यूरिया आदि की दुकानों पर छापेमारी कर रहे हैंं. गुरुवार को विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली में जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय और दुद्धी के तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान महुली में स्थित खाद गोदाम बंद पाया गया. जिला कृषि अधिकारी ने गोदाम को सील कर दिया है.
सोनभद्र: जिला कृषि अधिकारी ने महुली में खाद गोदाम किया सील
यूपी के सोनभद्र में जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बीज भंडार और यूरिया आदि की दुकानों पर छापा मारा. विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली में जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय और दुद्धी के तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान महुली में स्थित खाद्य गोदाम बंद पाया गया. जिला कृषि अधिकारी ने गोदाम को सील कर दिया.
जिला कृषि अधिकारी और दुद्धी के तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने दुद्धी तहसील इलाके के विभिन्न बीज भंडारों एवं कृषि विक्रय की दुकानों पर छापा मारा. इस दौरान खाद गोदाम बंद पाया गया. सूचना मिलने पर मौके पर दर्जनों किसान पहुंच गये. किसानों ने शिकायत की है कि खाद, यूरिया किसानों को नहीं उपलब्ध कराई जाती है. इसके बाद जिला कृषि अधिकारी ने गोदाम को सील कर दिया. वहीं वर्तमान में तैनात सचिव को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया.
जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बीज भंडार एवं खाद की दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान महुली गोदाम बंद मिला. किसानों ने बताया कि उन्हें परेशान किया जाता है. खाद और यूरिया उपलब्ध होने के बावजूद नहीं दिया जाता है. इसलिए महुली गोदाम को सील कर सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.