उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जिला प्रशासन ने सभी प्राइवेट पास को निरस्त करने के दिए आदेश - जिला प्रशासन जारी कर रहा पास

सोनभद्र में अधिकारियों समेत कुछ अन्य लोगों को प्राइवेट पास जारी किए गए थे. जिला प्रशासन ने गलत तरीके से उपयोग करने वालों के पास निरस्त करने के आदेश दिए हैं.

जिला प्रशासन ने सभी प्राइवेट पास को निरस्त करने के दिए आदेश
जिला प्रशासन ने सभी प्राइवेट पास को निरस्त करने के दिए आदेश

By

Published : Apr 11, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से पास जारी किया गया था, लेकिन कुछ लोग पास का लगातार दुरुपयोग कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने सभी का पास निरस्त कर दिया है.

लॉकडाउन की अवधि में इमरजेंसी सेवाओं में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने पास जारी किया था. कुछ लोग बहाना बनाकर गलत ढंग से पास भी हासिल कर लिए. जिले में अधिक पास जारी होने से प्रशासन को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

इसी के तहत जिलाधिकारी ने आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों, किराने की दुकानदारों, सब्जी-फल बेचने वालों और मेडिकल स्टोर सहित आवश्यक सेवाओं, अधिकारियों व कर्मचारियों को छोड़कर सभी का ऑफलाइन पास तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आदेश जारी किया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details