सोनभद्र: जिले में उर्वरक की कालाबाजारी और जमाखोरी की शिकायत मिलने के बाद कृषि विभाग की ओर से टीम बनाकर उर्वरक केंद्रों पर छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा यूरिया खाद लेने आने वाले किसानों के दस्तावेजों की जांच कर ई-पाॅस मशीन से यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा है. वहीं कृषि विभाग की ओर से फसल के हिसाब से उर्वरक की मात्रा का निर्धारण किया गया है, जिससे की सभी किसानों को यूरिया खाद आसानी से उपलब्ध हो सके.
उर्वरक वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए अब सहकारी समितियों सहित अन्य सरकारी गोदामों पर यूरिया खाद का वितरण ई-पॉस मशीन के माध्यम से किया जा रहा है. हालांकि अभी भी किसानों को यूरिया खाद केंद्रों पर लंबी लाइन लगानी पड़ रही है. वहीं कृषि अधिकारी ने दावा किया है कि जिले में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है. किसानों को आसानी से उर्वरक मुहैया कराए जा रहे हैं. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक मात्रा में यूरिया का वितरण किया गया है.