उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ने को लेकर चली गोली, एक युवक घायल - dispute occurs between election contest

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में चुनाव लड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. पूर्व ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों के बीच विवाद हो गया. पूर्व ग्राम प्रधान ने युवक पर गोली चला दी.

पूर्व ग्राम प्रधान ने युवक को मारी गोली.

By

Published : Oct 16, 2019, 3:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:रावर्टसगंज कोतवाली इलाके के गोरारी गांव में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद यहां तक बढ़ गया कि पूर्व ग्राम प्रधान ने युवक पर गोली चला दी.

चुनाव लड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद.

चुनाव लड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद

  • मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के गोरीरी गांव का है.
  • अजय कुमार पांडेय (23) की ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की बात हो रही है.
  • बुद्धवार को पूर्व ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों से विवाद हो गया.
  • इसके बाद पूर्व ग्राम प्रधान ने युवक पर गोली चला दी.
  • जो उसके पैर में लग गई, इस घटना के बाद परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया.
  • जहां चिकित्सकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

सुबह पूर्व ग्राम प्रधान पंकज पांडेय के खिलाफ प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है, जिसको लेकर गोली मार दी.
-अजय कुमार पांडेय, पीड़ित

युवक के अनुसार ग्राम प्रधानी के चुनाव प्रचार को लेकर गोली चली है, जिससे उसके पैर में गोली लग गई है. एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. साथ ही पुलिस को सूचना दे दी गई है.
-डॉ. राजेन्द्र, चिकित्सक, जिला अस्पताल

मामले की जांच की जा रही है. यह सही है कि दोनों के बीच मारपीट हुई है. कुछ फोटोग्राफ भी मेरे पास आए हुए हैं. दोनों पक्षों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. ग्राम प्रधानी के चुनाव में प्रचार को लेकर गोली चलने की बात सामने आ रही है.
-प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details