सोनभद्र:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक अधिकारी पंकज कुमार ने जिला अस्पताल का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय, स्टोर रूम सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं जनपद में 2 साल से अधिक समय से बने 100 बेड के महिला अस्पताल का भी उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखा और कुछ भी बोलने से इनकार किया.
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक पंकज कुमार ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
- इस दौरान निदेशक ने रजिस्टरों की जांच की. वहीं कई लोगों ने उनसे शिकायत भी किया.
- इस पर निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि आप लोग मौखिक रूप से नहीं लिखित रूप से शिकायत दें. निरीक्षण करते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक पंकज कुमार.