उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक पंकज कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों ने उनसे शिकायत की. निदेशन पंकज कुमार ने मीडिया से दूरी बनाए रखा और कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

National Health Mission

By

Published : Jun 19, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक अधिकारी पंकज कुमार ने जिला अस्पताल का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय, स्टोर रूम सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं जनपद में 2 साल से अधिक समय से बने 100 बेड के महिला अस्पताल का भी उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखा और कुछ भी बोलने से इनकार किया.

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक पंकज कुमार ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया.
  • निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
  • इस दौरान निदेशक ने रजिस्टरों की जांच की. वहीं कई लोगों ने उनसे शिकायत भी किया.
  • इस पर निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि आप लोग मौखिक रूप से नहीं लिखित रूप से शिकायत दें.
    निरीक्षण करते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक पंकज कुमार.

लगातार मिल रही थी शिकायतें-

  • जनपद के अस्पतालों में स्टाफ की भारी कमी है.
  • जिला अस्पताल के कई डाक्टरों की बाहर प्रेक्टिस करने की लगातार शिकायतें आ रही थी.
  • कुछ डॉक्टर जिला अस्पताल में आए मरीजों को दलालों के माध्यम से अपने अस्पताल में भी ले जा रहे थे. इसकी भी कई बार शिकायत मिल चुकी थी.
  • निरीक्षण करने आए मिशन निदेशक से जब मीडिया ने उनसे बात करना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
  • उनका कहना है कि हम अपनी रिपोर्ट डायरेक्ट मुख्यमंत्री को देंगे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details