उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2019 के अंत तक आ सकता है राम मंदिर पर फैसला: धर्मदास जी महाराज - राम मंदिर निर्माण

देश में दोबारा नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग उठने लगी है. इसमें संत-महंतों का कहना है कि मंदिर निर्माण में सरकार कुछ भी नहीं कर सकती है, क्योंकि मामला कोर्ट मे चल रहा है.

धर्मदास जी महाराज ने राम मंदिर निर्माण पर रखी अपनी बात.

By

Published : Jun 22, 2019, 4:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: राम मंदिर मामले के पक्षकार धर्मदास जी महाराज आज सदर विधायक कार्यालय राबर्ट्सगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि बहुत जल्द अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा. 2019 के अंत तक अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में फैसला आ जायेगा. इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है क्योंकि मामला कोर्ट में है.

धर्मदास जी महाराज ने राम मंदिर निर्माण पर रखी अपनी बात.
  • धर्मदास जी आज सदर विधायक भूपेश चौबे के कार्यालय राबर्ट्सगंज पहुंचे.
  • उन्होंने कहा कि 1949 में बाबा अभिराम जी द्वारा अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की गई था.
  • इस मामले में 11 वर्ष बाद 1961 में मुसमानों द्वारा कोर्ट में रिट दाखिल हुआ था.
  • मंदिर-मस्जिद विवाद में भगवान राम लला का पक्ष भारी है.
  • इस वर्ष सितम्बर-अक्टूबर में चीफ जस्टिस गोगोई जाने वाले हैं, इसके पहले वह फैसला कर सकते हैं.

धर्मदास जी महाराज ने कहा कि इसमें सरकार की कोई भूमिका नही है क्योंकि मामला कोर्ट में है. कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा. 2019 के अंत तक इसमें फैसला आने की संभावना है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details