उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र : सघन पल्स पोलियो महाअभियान के प्रथम चरण 2019 की हुई शुरुआत

सोनभद्र में सघन पल्स पोलियो महाअभियान के प्रथम चरण 2019 का शुभारंभ किया गया. इस दौरान सीएमओ कार्यालय में बने बूथ पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी के अग्रवाल और लायंस क्लब अध्यक्ष किशोरी सिंह ने नवजात बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई.

इस बार 'दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार' का है उद्देश

By

Published : Mar 10, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी के अग्रवाल ने पल्स पोलियो महाअभियान के प्रथम चरण की शुरुआत की. इस दौरान उपस्थित नवजात शिशुओं समेत 5 वर्ष तक के बच्चों को उनके परिजनों द्वारा पोलियो बूथों पर ले जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाई गई.

इस बार 'दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार' का है उद्देश्य


इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पोलियो महाभियान का उद्घाटन कर दिया गया है. जिसमें जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमारा जनपद सोनभद्र 2002 में ही पोलियो से मुक्त हो गया था. जबकि पूरा इंडिया 2014 में पोलियो मुक्त हुआ है. लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान दो देशों में अभी भी पोलियो से ग्रसित है. जब तक पूरा विश्व पोलियो मुक्त नहीं हो जाता तब तक यह अभियान चलता रहेगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details