सोनभद्र : सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पहले पेट्रोल-डीजल मशीन की परिक्रमा की, माला पहनाई और शंख बजाकर दाम कम करने की मांग की.
बरौली चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने आज पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के खिलाफ अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. सोनभद्र के बढौली चौराहे पर स्थित पेट्रोल-पंप पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे और पेट्रोल डिस्पेंसिंग मशीन की परिक्रमा करने लगे. पेट्रोल डीजल मशीन की परिक्रमा करने के बाद कार्यकर्ताओं ने मशीन का माल्यार्पण किया. इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल डिस्पेंसिंग मशीन के सामने झुक कर चरण स्पर्श किए. सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि पेट्रोल-डीजल की महंगाई आसमान छू रही है. इसे तत्काल कम किया जाना चाहिए.
सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती महंगाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती महंगाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब से विधानसभा चुनाव समाप्त हुए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इससे आम जनता त्रस्त है. भाजपा की सरकार लगातार लोगों पर महंगाई का बोझ डाल रही है. इसको समाप्त किया जाना चाहिए.