सोनभद्र: पेट्रोल-डीजल के बाद सूबे में बिजली की दरों में वृद्धि की गई है. वहीं विद्युत बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीण महिलाओं के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट राबर्ट्सगंज में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश सरकार मुर्दाबाद, ऊर्जा मंत्री मुर्दाबाद, बिजली बिल वृद्धि वापस लो, बिजली बिल माफ करो के नारे लगाए गए.
सोनभद्र: विद्युत दर बढ़ोतरी के खिलाफ किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया विरोध प्रदर्शन - असमय बिजली बिल वशूली के खिलाफ प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में डीजल-पेट्रोल के बाद सूबे में बिजली की दरों में हुई वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. ग्रामीण महिलाओं के साथ सपा कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट राबर्ट्सगंज में प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाए.
प्रदेश सरकार किसान विरोधी है- सपा
सपाइयों ने कहा कि प्रदेश सरकार जन विरोधी है, किसान विरोधी है, जो लगातार आम जनमानस पर बोझ लादने का काम कर रही है. कभी डीजल-पेट्रोल के नाम पर तो अब बिजली बिल में बढोतरी की गई है, जो बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें:-रामपुर: सपा सरकार में काशीराम कॉलोनी के आवंटन में हुए फर्जीवाड़े की होगी जांच
हम लोग गरीब हैं. खेती भी अभी पूरी नहीं हुई है. बीच में बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर विद्युत विच्छेदन किया जा रहा है, जिसे सरकार बन्द करे.
-रजुली देवी, ग्रामीण महिला
प्रदेश सरकार द्वारा लगातार महंगाई में वृद्धि कर आम जनता पर महंगाई लादने का काम किया जा रहा है. बिजली बिल बढ़ाकर भेजा जा रहा है, जिसके विरोध में गांव की महिलाओं के साथ आज राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देने आए हैं. वहीं सरकार विद्युत दरों में 12 प्रतिशत की वृद्धि कर किसानों का शोषण कर रही है.
-प्रमोद यादव, पूर्व जिला सचिव सपा