उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में दलित युवक से थूककर चप्पल चटवाने के मामले में सीएम से कार्रवाई की मांग

सोनभद्र में दलित युवक से थूककर चप्पल चटवाने के मामले में सीएम योगी से कार्रवाई की मांग की गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jul 13, 2023, 4:12 PM IST

सोनभद्रः शाहगंज क्षेत्र के बालडीह गांव में बीती 8 जुलाई को एक दबंग संविदा लाइनमैन ने दलित युवक की जमकर पिटाई की और उससे चप्पल पर थूककर चाटने को कहा. चप्पल चाटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में आरोपी लाइनमैन तेजबली पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी जेल भेजा है. वहीं, गिरफ्तार किए गए लाइनमैन को बिजली विभाग ने बर्खास्त कर दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

इस कार्रवाई से पीड़ित दलित युवक संतुष्ट नहीं है. उसने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी से हाथ जोड़कर गुहार लगाई है. उसने इस मामले में बुलडोजर की कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित का कहना है कि आरोपी लाईनमैन की तरफ से उसे जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं इसलिए सरकार से कड़ी कार्यवाई की गुहार लगा रहे हैं. उसे उम्मीद है कि सीएम योगी इस मामले में कार्रवाई जरूर करेंगे. आरोपी तेजबली पटेल के घर में बुलडोजर जरूर चलेगा.

बता दें कि बीती 8 जुलाई को सोनभद्र जिले में एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक लाइनमैन दबंगई के साथ दलित लाइनमैन की बेरहमी से पिटाई करता दिखाई दे रहा था. जानकारी करने पर मालूम हुआ कि यह वीडियो शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव का है.

पीड़ित दलित युवक के मुताबिक वह बिजली का काम जानता है. वह मामा के गांव में गया हुआ था. वहां कुछ लोगों के बिजली कनेक्शन पैसे लेकर जोड़ दिए थे. इसी बात से आरोपी तेजबली पटेल आग बबूला हो गया और उसने गांव में ही राजेंद्र की पिटाई की और थूककर चप्पल चटवाई. इसका उसने वीडियो भी बनवाया. मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वीडियो बनाने में सहयोग करने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बिजली विभाग ने भी संविदा लाइनमैन तेजवली पटेल को नौकरी से निकाल दिया.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में बाढ़ से परेशान लोग, प्रशासन पर झूठे आश्वासन का आरोप


अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर कसा था तंज
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए इस घटना की तुलना मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना से की थी. उन्होंने कहा कि ऐसे दोषियों को देखकर सरकार का बुलडोजर पंचर क्यों हो जाता है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस संबंध में समाजवादी पार्टी का एक जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी पीड़ित युवक से मिलने गया और सांत्वना भी दी. इसके अलावा इस घटना पर आम आदमी पार्टी,कांग्रेस, आज समाज पार्टी व भीम पार्टी ने दुःख जताया और कार्रवाई की मांग की. इस मामले को लेकर पीड़ित युवक ने सीएम योगी से आरोपी के घर बुलडोजर चलवाने की मांग की है.


ये भी पढे़ंः सहेलियों में हुआ प्यार, एक ने बदलवाया जेंडर, कोर्ट में रजिस्ट्रेशन के लिए लगाई अर्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details