सोनभद्रः राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के न्यू कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला की ऑपरेशन करने की बाद हालत गंभीर हो गई और मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मरीज के मरने के बाद भी अस्पताल के लोग पैसा लेते रहे. स्वास्थ विभाग की टीम ने अस्तपताल में भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल शिफ्ट करके निजी अस्पताल को सीज कर दिया है.
सोनभद्र में डिलीवरी के लिये अस्पताल आई महिला की मौत. न्यू कॉलोनी स्थित रामा हॉस्पिटल में पिपरा गांव की रहने वाली प्रभा को डिलीवरी के लिए घरवाले लेकर आए थे. परिजनों का कहना है कि डिलीवरी में 20 दिन के आसपास का समय था. अस्पताल आने के बाद यहां पर डॉक्टर ने बताया काफी दिक्कत है और कहा कि 30-40 हजार लगेगा.
पढे़ं-सोनभद्र: जिला अस्पताल में भीड़ ने की पॉकेटमार की पिटाई
पैसे कि मांग पर परिजनों ने 25 हजार जमा किया और रात में कहा गया कि ब्लड की जरूरत है तो उन लोगों ने ब्लड भी उपलब्ध करवाया. फिर रात में 50 हजार जमा किया गया कुल मिलाकर 3.5 लाख से 4 लाख दे चुके हैं वहीं पेशेंट की मौत हो जाने के बाद भी यह लोग इलाज करते रहे.
हॉस्पिटल में आने के बाद पता चला है कि जच्चा-बच्चा की मौत हो गई है. सीएमो के आदेश पर हॉस्पिटल के मरीजों को जिला अस्पताल में सिफ्ट करके सीज किया जा रहा है.
-डॉ. पी.के. सिंह, डिप्टी सीएमओ
गढ़वा गांव से महिला प्रसव के लिए लाया गया था. प्रसव के दौरान बच्चा मृत पाया गया और महिला की हालत गंभीर होने के बाद आज 10 बजे चिकित्सक द्वारा बनारस रेफर किया गया, लेकिन परिजनों का कहना है कि रामा हॉस्पिटल में मौत हो गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
-राजकुमार त्रिपाठी, सीओ सिटी