उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शक्तिपुंज एक्सप्रेस में मिला युवक का शव, जानें क्या कहती है पुलिस - शक्तिपुंज एक्सप्रेस में मिला शव

यात्रियों ने जब चोपन जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के जनरल बोगी में युवक का शव पड़ा होने की सूचना जीआरपी को दी तो जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल शव को ट्रेन से उतरवाया.

शक्तिपुंज एक्सप्रेस में मिला युवक का शव, जानें क्या कहती है पुलिस
शक्तिपुंज एक्सप्रेस में मिला युवक का शव, जानें क्या कहती है पुलिस

By

Published : Jan 2, 2022, 4:44 PM IST

सोनभद्र :जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बता दें कि युवक के पास मिले ट्रेन के टिकट पर कटनी से सोनभद्र के चोपन रेलवे स्टेशन तक का टिकट अंकित है.

घटना के बाद जब यात्रियों ने चोपन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को सूचना दी तब जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को ट्रेन से उतरवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस अब घटना की जांच में जुटी हुई है.

शक्तिपुंज एक्सप्रेस में मिला युवक का शव, जानें क्या कहती है पुलिस

यह भी पढ़ें :मुरादाबाद से अपहृत आढ़ती आगरा में मिला, रंजिश के चलते किया गया था अपहरण

यात्रियों ने दी पुलिस को शव होने की सूचना

यात्रियों ने जब चोपन जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के जनरल बोगी में युवक का शव पड़ा होने की सूचना जीआरपी को दी तो जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल शव को ट्रेन से उतरवाया.

इसके बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया. मौके पर पहुंचे रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि युवक की मौत किन कारणों से हुई, उसका पता नहीं चल पाया है. कारणों का पता शव के पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगा.

जीआरपी पुलिस को मृतक के शव के पास से मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन से सोनभद्र के चोपन रेलवे स्टेशन तक का टिकट प्राप्त हुआ है लेकिन जीआरपी पुलिस अभी तक शव की पहचान नहीं कर सकी है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की मौत के कारणों का पता किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details