सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज टोल प्लाजा पर स्थित खनिज विभाग के चेक पोस्ट पर न्यूज कवरेज करने गए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के साथ कुछ दबंगों ने जमकर मारपीट की. पत्रकारों का आरोप है कि राबर्ट्सगंज स्थित लोढ़ी टोल प्लाजा पर स्थित खनिज विभाग के चेक पोस्ट पर बिना परमिट ट्रकों के पास होने की सूचना पर जब वह खबर कवरेज करने गए तो इसी दौरान कुछ दबंगों ने उनसे मारपीट की.
घटना के बाद पत्रकार राबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचे. पत्रकार रंगेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र तिवारी और 10 से12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पत्रकार रंगेश सिंह व अशोक चौबे को बुधवार दोपहर में टोल प्लाजा लोढ़ी पर स्थित खनिज विभाग के चेक पोस्ट से बिना परमिट की गाड़ियां क्रॉस होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर कवरेज करने गए दोनों पत्रकार मौके पर पहुंचे तो वहां एक बोलेरो व स्कॉर्पियो से 12 लोग पहुंचे. इन लोगों ने समाचार कवरेज के दौरान उन पर हमला कर दिया और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. इनमें धर्मेंद्र तिवारी निवासी ग्राम बहुआर और 10 से 12 लोग शामिल थे.