सोनभद्र: जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के खंता इलाके में अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रविवार देर रात बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया. उस दौरान कुछ दबंगों और बालू खनन से जुड़े लोगों ने लाठी-डंडों से वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया, जिससे दो घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अन्य लोग तत्काल घायलों को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वन दारोगा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से हमला
- अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को रोकने का प्रयास करने पर टीम पर लाठी-डंडों से हमला हो गया.
- पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ नामजद और 10 महिलाओं के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
- उन्होंने बताया कि इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
- अवैध खनन कर रहे लोगों ने वन रक्षक और दारोगा को मारा. पैसा छीन लिया और मोबाइल तोड़कर फेंक दिया. वन रक्षक और दारोगा जी के समझाने के बाद भी वह लोग नहीं माने.