उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मगरमच्छ पकड़ने में वन विभाग की टीम हुई फेल, युवाओं ने खेल-खेल में पकड़ा - झरिया नाले में मगरच्छ

सोनभद्र में झरिया नाले में मगरच्छ होने से दहशत का माहौल बन गया. मौके पर पहुंची पुलिस मगरमच्छ को पकड़ने में फेल हो गई. इसके बाद साहसी युवकों ने ग्रमीणों की मदद से मगमच्छ को पकड़ लिया.

etv bharat
मगरमच्छ

By

Published : Jan 9, 2023, 9:28 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 11:58 AM IST

मगरमच्छ को पकड़ते हुए ग्रामीण युवक

सोनभद्रः चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर दस के पास झरिया नाले में पिछले दो दिन से मगरमच्छ दिखाई दे रहा था. नाले में मगरमच्छ के होने से अगल-बगल के बस्ती वासियों में दहशत का माहौल था. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद रविवार को वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पहुंची. वन विभाग द्वारा काफी प्रयास करने पर भी मगरमच्छ पकड़ में नहीं आया. इसके बाद वन विभाग की टीम वापस चली गई, लेकिन दोपहर के बाद बस्ती के कुछ साहसी युवकों ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया.

ग्रामीणों ने बताया कि उनकी सूचना पर रविवार को वन विभाग की टीम ने चुर्क के झरिया नाला के पास डेरा डाल दिया था. दोपहर तक वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए खूब मशक्कत की और जाल बिछाया, लेकिन वन विभाग की टीम मगरमच्छ पकड़ने में फेल हो गई और मगरमच्छ उनकी पकड़ में नहीं आया. थकहार कर वन विभाग की टीम वापस लौट गई, लेकिन वन विभाग की टीम के लौट जाने के बाद युवाओं ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ की तलाश जारी रखी और आखिर में उसे ढूंढ लिया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को काबू में किया. मगरमच्छ पकड़ने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मगरमच्छ पकड़ने की सूचना वन विभाग को दी गई.

ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ पकड़े जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी उसे वन रेंज ले गए, फिर मगरमच्छ को ले जाकर सुरक्षित धंधरौल बांध में छोड़ दिया गया. वन दरोगा सौरभ भार्गव ने बताया कि ग्रामीणों ने काफी दिनों से दिखाई दे रहे मगरमच्छ को झरिया नाला के पास से पकड़ा है. मगरमच्छ को धंधरौल जलाशय में छोड़ दिया है.

पढ़ेंः चंबल में धूप सेंकने निकल रहे मगरमच्छ और घड़ियाल, विदेशी पक्षी कर रहे कलरव

Last Updated : Jan 9, 2023, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details