सोनभद्र: राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के बेठिगांव में कलियुगी बेटे ने 55 वर्षीय मां का सिर दीवार में लड़ा दिया. मां की इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर मौत (Son murdered mother in Sonbhadra) हो गयी. वारदात सोमवार रात्रि की बतायी जा रही है.
सोनभद्र में मां की हत्या के बाद आरोपी हुआ फरार यहां बेटा शराब के नशे में घर पहुंचा था. उसका किसी बात को लेकर अपनी मां से विवाद हो गया. इसके बाद मां के साथ हुई हाथापाई के दौरान मां का सिर दीवार से टकरा गया. परिजन घायल महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे. मंगलवार को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मंगलवार सुबह हुई.
बेठिगांव निवासी बसंती देवी पत्नी चिंता (55 वर्ष) का उसके बेटे दिनेश से नशे की हालत में किसी बात को लेकर सोमवार रात विवाद हो गया. उसने अपनी मां का सिर दीवार में टकरा दिया. मां गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन उनको सोनभद्र जिला अस्पताल (Sonbhadra District Hospital) लेकर पहुंचे. मंगलवार को इलाज के दौरान दोपहर में उनकी मौत हो गयी.
राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई हत्या मंगलवार को महिला की मौत के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सोनभद्र में मर्डर (Man kills mother in Sonbhadra) की सूचना मिलने पर मौके पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि मामला संदिग्ध है. बिना पीएम रिपोर्ट देखें कुछ भी कहा नहीं जा सकता. परिजनों ने कोई प्रार्थनापत्र नहीं दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हत्या के बाद से कलियुगी पुत्र घर से फरार है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- Railway News: मथुरा जंक्शन में ट्रेन का ब्रेक फेल होने पर इंजन खंभे से टकराया, टला हादसा