उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में वाहन की टक्कर से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत - 3 people of same family died in road accident

सोनभद्र में एक बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी. इसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. बाइक पर पति-पत्नी और बच्चों समेत 5 लोग सवार थे.

accident in sonbhadra
accident in sonbhadra

By

Published : Jul 14, 2023, 1:59 PM IST

सोनभद्रःजिले के चोपन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के सोन नदी के नए पुल पर अज्ञात वाहन एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक और उसके 2 बच्चों की मौके पर मौत हो गई. जबकि पत्नी और उसका एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को चोपन सीएचसी में भर्ती कराए गया है, जहां उनकी हालात को गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बता दें कि बाइक पर पति-पत्नी और बच्चों समेत 5 लोग सवार थे.

क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे ने बताया कि क्षेत्र के सोन नदी पुल पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे बड़ा हादसा हुआ था. चोपन के कोटा गांव से एक बाइक पर 5 लोग जिनमें 3 बच्चे और पति-पत्नी सवार होकर सलखन जा रहे थे. इसी दौरान सोन नदी के नए पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार अंगद (32) पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल केवट और उसकी बेटी अर्चना (7) और बेटा सनी (5) पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अंगद की पत्नी संगीता देवी (30) और एक बच्चा बिट्टू (3) गंभीर रूप से घायल हो गया.

क्षेत्राधिकारी के अनुसार, इन दोनों को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की मानें तो बच्चे और महिला की हालत भी गंभीर है. एक ही परिवार के 5 लोग बाइक पर सवार थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. मामले की जांच की जा रही है. विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःजलभराव के चलते नहीं दिखा रास्ता, नदी में गिरी मैजिक, तीन की मौत और एक तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details