सोनभद्रःजिले के चोपन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के सोन नदी के नए पुल पर अज्ञात वाहन एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक और उसके 2 बच्चों की मौके पर मौत हो गई. जबकि पत्नी और उसका एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को चोपन सीएचसी में भर्ती कराए गया है, जहां उनकी हालात को गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बता दें कि बाइक पर पति-पत्नी और बच्चों समेत 5 लोग सवार थे.
क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे ने बताया कि क्षेत्र के सोन नदी पुल पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे बड़ा हादसा हुआ था. चोपन के कोटा गांव से एक बाइक पर 5 लोग जिनमें 3 बच्चे और पति-पत्नी सवार होकर सलखन जा रहे थे. इसी दौरान सोन नदी के नए पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार अंगद (32) पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल केवट और उसकी बेटी अर्चना (7) और बेटा सनी (5) पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अंगद की पत्नी संगीता देवी (30) और एक बच्चा बिट्टू (3) गंभीर रूप से घायल हो गया.